बरेली एंटी करप्शन टीम ने तहसील गेट पर रिश्वत लेते चकबंदी के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया इसके बाद तहसील गेट पर हंगामा मच गया बाबू को कुछ लोगों ने छुड़ाने की पर जैसे ही लोगों को एंटी करप्शन टीम के बारे में जानकारी हुई तो वो लोग पीछे हट गए काफी कड़ी मशक्कत के बाद एंटी करप्शन टीम बाबू को मौके से लेकर थाने ले गई.
एंटी करप्शन टीम को कुछ समय पहले एक मामले में चकबंदी के बाबू राजीव मित्तल की शिकायत मिली थी शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों के अनुसार पर टीम ने बाबू राजीव मित्तल निवासी सुभाष नगर को ट्रैप करने की योजना बनाई थी. आज दोपहर करीब 12:00 बजे पीड़ित बाबू राजीव की डिमांड पर रिश्वत के पैसे देने की गया था बाबू रिश्वत के पैसे लेने तहसील गेट पर पहुंचा ही था जैसे ही बाबू ने पीड़ित से रिश्वत के पैसे लिए तभी उसे तुरंत ही एंटी करप्शन टीम में दबोच लिया.
बाबू को गिरफ्तार करते ही मौके पर हंगामा मच गया. कुछ लोगों ने बाबू को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन जैसे ही लोगों को एंटी करप्शन टीम की जानकारी हुई तो वह पीछे हट गए कड़ी मशक्कत के बाद टीम आरोपी को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई. जहां उसके खिलाफ एंटी करप्शन टीम में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दे एंटी करप्शन अधिकारियों का कहना है कि जिले में कही भी कोई कर्मचारी काम करने के रुपए मांगे तो उसकी शिकायत एंटी करप्शन कार्यालय में आकर करे, आरोपी के खिलाफ टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी.