श्रावस्ती में पुल का पहुंच मार्ग धंसा, जमुनहा-बहराइच मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप

श्रावस्ती: लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से जमुनहा तहसील क्षेत्र के लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कटान के चलते महीने भर से बंद भिनगा-मल्हीपुर मार्ग के बाद अब सुबह पुल का पहुंच मार्ग धंसने से जमुनहा-बहराइच मुख्य मार्ग पर भी आवागमन ठप हो गया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

जमुनहा-बहराइच मुख्य मार्ग पर स्थित उल्टहवा पुल के एप्रोच मार्ग पर कई माह पहले गड्ढा बन गया था. स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका जाहिर करते हुए लोक निर्माण विभाग से इसे दुरुस्त करवाने की मांग की, लेकिन जिम्मेदारों ने गड्ढे में एक झंडा व गड्ढे के किनारे पत्थर रखकर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली. ग्रामीण पत्थर से टकराकर चोटिल होते रहे और लगातार एप्रोच रोड सही करवाने की मांग करते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते सुबह पुल का पहुंच मार्ग धंस गया और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.

बहराइच के नवाबगंज विकासखंड से जाना मजबूरी

जमुनहा तहसील क्षेत्र के लोग मल्हीपुर-भिनगा मार्ग के बाढ़ में कटने पर जमुनहा-बहराइच मार्ग से होकर बदला पहुंचते थे और फिर यहां से जिला मुख्यालय भिनगा समेत अन्य स्थानों पर जाते थे. ऐसे में सुबह जमुनहा-बहराइच मार्ग पर आवागमन ठप होने से जमुनहा के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. स्थानीय लोगों को भिनगा, बहराइच समेत अन्य स्थानों पर जाने के लिए अब बहराइच के नवाबगंज जाना होगा और फिर वहां से बदला चौराहा वापस आकर विभिन्न स्थानों की दूरी तय करनी होगी.

हो सकता था हादसा, पुलिस ने की बैरिकेडिंग

उल्टहवा पुल से होकर हजारों बड़े-छोटे वाहन चालक भिनगा व बहराइच की यात्रा करते हैं. ऐसे में सुबह पुल का एप्रोच मार्ग धंसने से बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के चलते अधिकांश लोग घरों में थे, वहीं जो लोग आवागमन कर रहे थे उनकी रफ्तार कम थी. इसके चलते उन्होंने गड्ढा देख लिया. उधर, मार्ग धंसने की सूचना के बाद गिरंट थाने की पुलिस ने बदला चौराहा व मल्हीपुर पुलिस ने मल्हीपुर चौराहे पर बैरिकेडिंग कर वाहनों का आवागमन रोक दिया है.

Advertisements
Advertisement