Vayam Bharat

जिस मेल से स्कूलों को मिली धमकी, उस अरबी शब्द का 2014 से ISIS कर रहा इस्तेमाल

नई दिल्ली: बुधवार सुबह अचानक दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब खबर मिली कि दिल्ली-एनसीआर के 80 स्कूलों को बम से उड़ाया जाएगा. इन सभी स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। यह खबर सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी सदमे में आ गए। धमकी भरे ईमेल को देखते हुए पुलिस और बम निरोधक दस्ता एक साथ सभी स्कूलों में पहुंचे और वहां पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया।

Advertisement

स्कूलों के क्लासरूम से लेकर लाइब्रेरी और गार्डन तक की जांच की गई। पुलिस ने सबसे पहला काम यह किया कि सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए और अभिभावकों को समझाया कि वे घबराएं नहीं।

किस देश से भेजा गया ईमेल?

इन सबके बीच पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ईमेल का कनेक्शन कहां से है। शुरुआती जांच में दावा किया जा रहा है कि ये मेल देश के अंदर से नहीं बल्कि किसी दूसरे देश से भेजे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने अपनी शुरुआती जांच में बताया है कि यह मेल मास्क में लगे सर्वर से सेंड किया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट रूप से नहीं माना जा सकता है कि ईमेल का एक्जैट लोकेशन मॉस्को है क्योंकि मेल प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करके किसी अन्य देश से भेजा हो।

क्या इस्लामिक स्टेट से है कनेक्शन?

विभाग ने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा यह ईमेल भेजा गया है वह भारतीय नागरिक हो सकता है या उसे दिल्ली-एनसीआर की बेहतर भौगोलिक जानकारी है क्योंकि जिस तरह से चयनित स्कूलों के नामों का लिया गया है उससे ऐसा लगता है। वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिस ईमेल आईडी से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को धमकी मिली है, वो [email protected] है। जांच में पता चला है कि यह एक अरबी शब्द है, जिसका इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट ने 2014 में प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए किया था। इसके साथ ही पुलिस जांच में इस्लामिक एंगल को भी आगे बढ़ा रही है।

Advertisements