Left Banner
Right Banner

सेना का जवान बोला—’पत्नी की पहले हो चुकी है शादी, अब मुझे गोली मारने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धमकी देती है’

देश में पतियों के साथ हो रही घटनाओं के बीच अब रीवा जिले में रहने वाले सेना के जवान को पत्नी का भय सताने लगा है। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी अनित कुमार साकेत ने बताया कि वह भारतीय सेना में पदस्थ हैं और पुंछ में पोस्टिंग है। 22 अप्रैल 2024 को उनकी शादी ग्राम उर्दनी जिला मैहर निवासी साकेत परिवार की पुत्री के साथ हुई थी।

पीड़ित का आरोप है कि लड़की का विवाह 2021 में हो चुका है। पहले पति को दहेज प्रताड़ना में फंसाकर लाखों रुपये भी वसूले थे। आरोप लगाया कि पत्नी की तीन बार सगाई भी हो चुकी है। वह उन्हें खुद को गोली मारकर जान देने के लिए उकसाती है और झूठे केस में भी फंसाने की धमकी देती है। पीड़ित पति ने पत्नी की पूर्व में हुई शादी और सगाई के सबूत भी दिखाए हैं।

जेवर और पैसा ले गई, मांगने पर हुई हाथापाई

जवान ने न सिर्फ थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ शिकायत की, बल्कि उसके परिवारजनों को भी दोषी ठहराते हुए पुलिस से अपने और अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पत्नी घर से सभी सोने के जेवरात और तकरीबन 5 लाख कैश बिना बताए लेकर मायके चली गई थी, जिसे वापस मांगने पर उसके परिवार जनों ने पीड़ित के साथ हाथापाई तक कर डाली।

फिलहाल पीड़ित पति ने पत्नी की पूर्व में हुई शादी और सगाई के तमाम सबूत एकत्रित कर रखे हैं तो वही उसे अब पत्नी से भय भी सताने लगा है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी उसे खुद को गोली मारकर अपनी जान देने के लिया उकसाती है और झूठे केस में भी फसाने की धमकी देती है।

आरोप है पत्नी और उसके परिवारजनों ने शादी के नाम पर धोखा देना अपना पेशा बना लिया है, जो सीधे-साधे लोगों को फंसाकर पहले शादी कराते हैं, फिर सोना और पैसा हड़प कर उल्टा फंसाने की धमकी देते हैं।

Advertisements
Advertisement