गोंडा में डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गरमाया माहौल, सपा महिला सभा ने दर्ज कराई तहरीर

गोंडा : समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गोंडा में विरोध तेज हो गया है.मंगलवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मेहनौन, प्रतिभा सिंह नगर कोतवाली पहुंचीं और मौलाना के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

 

प्रतिभा सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी की थी, जो केवल एक महिला नहीं, बल्कि समस्त नारी शक्ति का अपमान है। इस मामले में उन्होंने नगर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

इस मौके पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव के साथ बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.इनमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजपति बरवार, प्रधान आइफा, संगीता देवी, माजिया फातिमा, इंद्रावती, अंसार सलमानी, विष्णु प्रताप सिंह, शिव सुभाष बरवार, कमरुद्दीन, प्रदीप शुक्ला, उमेश तिवारी, राजू बीडीसी, फस्सू खां, अन्नू तिवारी पंडित, अंसार खां समेत सैकड़ों समर्थक शामिल रहे.

प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महिलाओं के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा.उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे विवादित बयानों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी महिला नेता या जनप्रतिनिधि को इस तरह की टिप्पणियों का सामना न करना पड़े.

सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा.

Advertisements