इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार (22 जून) को कहा कि अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर क्षमताओं को सफलतापूर्वक एक बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका की लड़ाई ईरान के साथ नहीं है, बल्कि उसके परमाणु कार्यक्रमों के साथ है. उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकार में था.
जेडी वेंस का यह बयान अमेरिका की ओर से ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद सामने आया है. NBC के साथ बातचीत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका न तो ईरान के साथ व्यापक रूप से युद्ध करना चाहता है और न ईरान में सत्ता परिवर्तन करना चाहता है.” उन्होंने कहा, “हम इस संघर्ष को और ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहते हैं. हम सिर्फ यह चाहते हैं कि ईरान का परमाणु प्रोग्राम खत्म हो जाए.”
ईरान पर किया गया हमला पूरी तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति के अधिकार में था- वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने दावा करते हुए कहा, “जैसे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, अमेरिका की इस संघर्ष में अपने सैनिकों को उतारने की कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने खुफिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि हमने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्रामों को तबाह कर दिया है.“
इसके अलावा, उन्होंने ईरान में किए गए अमेरिकी हमले की वैधता पर उठाए गए सवालों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सच नहीं है ईरान में किया गया अमेरिकी हमला राष्ट्रपति के अधिकार के बाहर था.”
लॉन्ग टर्म सेटलमेंट पर बातचीत करना चाहता है ईरान- वेंस
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मामले को बिल्कुल हल्के में नहीं लिया, बल्कि उन्होंने इस मामले में फिर से ईरान के साथ बातचीत शुरू करने का मौका दिया. उपराष्ट्रपति ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका को ईरान की ओर से कुछ इनडायरेक्ट मैसेज मिले हैं और उन्होंने एक लॉन्ग टर्म सेटलमेंट पर बातचीत करने के लिए एक प्रस्ताव रखा है.”