छत्तीसगढ़ में भालू के कोल्डड्रिंक पीने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने रील बनाने के लिए भालू के सामने माजा (कोल्डड्रिंक) की बोतल रख दी। जिसके बाद भालू उसे उठाकर आराम से पी गया।
शुरुआत में यह वीडियो कांकेर का बताया जा रहा था। जिसके बाद वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल ने मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि यह वीडियो महासमुंद जिले के बागबाहरा का है। यहां अक्सर भालू आते रहते है लेकिन उन्हें खाने पीने की चीज देना मना है।
भालू से जुड़ी कई घटनाएं हो चुकी है
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इसे मनोरंजक बता रहे हैं। वहीं कई लोगों ने इस हरकत को खतरनाक करार दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगली जानवरों को मानव भोजन देना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
जिले में पहले भी भालू के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। जंगली जानवर कभी भी आक्रामक हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में युवक की जान को खतरा हो सकता था। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास का सम्मान करें और उनसे दूरी बनाकर रखें।
खुद को और भालू दोनों जान खतरे में डाल रहे
पशु प्रेमियों का मानना है कि रील बनाने के चक्कर में युवक खुद के साथ जंगली जानवरों का जान जोखिम में डाल रहा है। भालू को इस तरह का खाद्य पदार्थ देकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को इस तरह खाद्य पदार्थ देने से मना किया है।