आधी रात घर में घुसा दरिंदा, दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन : जिले की चितावा पुलिस ने दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी भगवानाराम को परेवडी से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये था मामला –

चितावा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया की दिनांक 14 मार्च 2025 को पीड़िता की ओर से पुलिस थाना चितावा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 13 मार्च 2025 की रात करीब 1:00 बजे आरोपी भगवानाराम (निवासी परेवडी) जबरन घर में घुस आया. उसने पीड़िता को डराया-धमकाया, जबरदस्ती घर से बाहर ले गया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर पीड़िता को घायल कर दिया. जब परिजनों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया और मौके से फरार हो गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया और वृताधिकारी कुचामन अरविंद विश्नोई के सुपरविजन में थाना चितावा की एक विशेष टीम का गठन किया गया. आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या 44/2025 दर्ज कर धारा 331(6), 115(2), 110, 126(2), 64(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

ये रही पुलिस कार्रवाई:

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ने बताया की फील्ड इंटेलिजेंस और त्वरित आसूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और भगवानाराम को परेवडी से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

इस पुलिस टीम का रहा विशेष योगदान:

इस सफलता में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की अहम भूमिका रही—

लीलाराम (उ.नि.), थानाधिकारी, पुलिस थाना चितावा

पुखराज (हेड कांस्टेबल 918), पुलिस थाना चितावा

सोहनराम (कांस्टेबल 43), पुलिस थाना चितावा

राकेश सामोता (कांस्टेबल 783), पुलिस थाना चितावा

Advertisements