Vayam Bharat

“2025 के पहले सूर्योदय की खूबसूरती, पुरी की इस तस्वीर ने किया दिल जीत लिया!”

साल 2025 का आगाज हो चुका है. दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच भारत में भी नए साल के मौके पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया. इसके साथ ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. लोग नए साल की शुरुआत पूजा-पाठ और भगवान के दर्शन से कर रहे हैं. 2025 के पहले सूर्योदय के नजारे कोच्चि, पुरी और चेन्नई देखे गए.

Advertisement
उधर असम के कामाख्या मंदिर में भी नए साल के पहले दिन भारी संख्या में भक्त पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चनाकर नए साल में शुभकार्यों के लिए मां कामाख्या से कामना की.

असम में अद्भुत दिखा नए साल का पहला सूर्योदय

नए साल का पहला सूर्योदय हो चुका है. देशभर के अलग-अलग कोनों से साल 2025 के पहले सूर्योदय की तस्वीरें सामने आई हैं. असम में उगते हुए सूर्य की पहली झलक देखने को मिली. जहां विशाल आग के गोले के रूप में सूर्योदय की तस्वीर देखने को मिली.

बंगाल में ऐसा रहा साल का पहला सूर्य

नए साल के मौके पर पश्चिम बंगाल से भी सूर्योदय की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें नदी किनारे घरों के ऊपर से हल्के कोहरे के बीच सूर्योदय दिखाई दे रहा है.

तीर्थ स्थलों पर भक्तों की भीड़

अयोध्या, उत्तराखंड, हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन, बनारस, जैैसे तीर्थ स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, अयोध्या में लोग सरयू नदी में स्नान के बाद बाद सूर्य को प्रणाम कर रहे हैं, तो वहीं प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयार है. इसके अलावा उज्जैन में भी भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

कई जगहों पर कोहरे का सितम

देश में कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण अब तक लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए हैं. कई जगहों पर कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में कैद हैं. तो वहीं नए साल का जश्न मनाने लोग कई अन्य राज्यों में भी पहुंच रहे हैं.

Advertisements