The Bengal Files: ‘कश्मीर में भी ऐसा नहीं हुआ…’ द बंगाल फाइल्स के विरोध पर भड़कीं पल्लवी जोशी

The Bengal Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब ‘द बंगाल फाइल्स’ नाम से फिल्म ला रहे हैं. दावा है कि ये फिल्म बंगाल के अनकहे इतिहास को कहती हुई नजर आएगी. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही बंगाल में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में कोलकाता में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को कैंसिल कर दिया गया था, जबकि बाद में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर भी हंगामा हुआ था.

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म को लेकर हो रहे विरोध को पर पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा था. वहीं अब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने भी इस मुद्दे को लेकर बंगाल सरकार को घेरा है. उन्होंने ये तक कह दिया कि ऐसे हालातों का सामना तो उन्हें कश्मीर में भी (द कश्मीर फाइल्स के वक्त) नहीं करना पड़ा था.

‘हमें कश्मीर में भी ऐसा नहीं झेलना पड़ा’

पल्लवी जोशी ने हाल ही में एक समाचार वेबसाइट से बात करते हुए फिल्म के विरोध पर कहा, ”ऐसे हालातों का सामना हमने कश्मीर में भी नहीं किया. तो क्या हम ये मान लें कि कश्मीर बंगाल से बेहतर स्थिति में है? मैं एक कलाकार हूं और आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते. मैं किसकी जिम्मेदारी हूं? मैं राज्य की जिम्मेदारी हूं. हमारी सभ्यता में, सभी कलाकारों को राजाओं (सरकार) का संरक्षण प्राप्त रहा है. इसलिए अब, अगर आप सत्ता में हैं तो कला और कलाकारों की देखभाल करना आपकी जिम्मेदारी है. क्या आप ऐसा कर पा रहे हैं? आप मेरी फिल्म का ट्रेलर रोक रहे हैं. अगर मैं कहूं कि बंगाल में लोकतंत्र मर चुका है, तो मैं कैसे गलत हूं? आप मेरी अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगा रहे हैं.”

‘पुलिस ने भी नहीं की मदद’

पल्लवी जोशी ने दावा किया कि उन्हें फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट और स्क्रीनिंग के दौरान पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली . उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने कहा, ”पुलिस परवाह नहीं कर रही थी कि वहां क्या हो रहा है. वहां पर बहुत सारी महिला जर्नलिस्ट भी थीं. वो अपना काम कर रही थीं और उस दौरान कुछ लड़कियों को चोट भी आई थी.”

पल्लवी ने बताया था कि उस घटना के वक्त उनके अंदर काफी गुस्सा था और वो गुस्से से उबल रही थी. एक्ट्रेस को उनके पति विवेक ने वहां से बाहर निकाला था. पुलिस और राज्य सरकार पर बरसते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”पुलिस मदद करने की बजाय ट्रेलर को रोकने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही थी. वहां के अधिकारी और सरकार भी यही कर रहे हैं. वो अपने नागरिकों को कैसी सुरक्षा दे रहे हैं?”

5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

पल्लवी जोशी भी द बंगाल फाइल्स में नजर आने वाली हैं. वहीं फिल्म का हिस्सा अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, सौरव दास, निमरत कौर, नमाशी चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और गोविंद नामदेव भी हैं. डायरेक्शन के अलावा विवेक ने इसे प्रोड्यूस भी किया है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisements
Advertisement