गोंडा: जिले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बहराइच निवासी विनोद पाल, जो जिले के एक खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की सरकारी बोलेरो गाड़ी चलाता है, ने कक्षा नौ की एक छात्रा से बोलेरो में दुष्कर्म किया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी चालक विनोद ने बीआरसी परिसर के पास छात्रा को दबोच लिया और बोलेरो गाड़ी में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. इस दौरान स्थानीय लोगों को जब भनक लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विनोद के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में छात्रा ने पुलिस को बताया कि कक्षा आठ की पढ़ाई के दौरान ही चालक विनोद ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था और फोन पर बात करने लगा था। शुक्रवार को बीआरसी के पास आरोपी ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया.
इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी चार बच्चों का पिता है और सरकारी विभागों में वाहन उपलब्ध कराने वाली एक कार्यदायी संस्था के माध्यम से बीईओ की गाड़ी चलाता था. बीईओ ने बताया कि संबंधित फर्म को मामले की जानकारी दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना के बाद इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है और परिजन आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.