बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने शॉप से 30 से 35 लाख के जेवरात लूट लिए. साथ ही फायरिंग भी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. फायरिंग देख दुकानदार ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को कब्जे में ले लिया और अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास पी पी ज्वेलर्स की है. पी.पी ज्वेलर्स शॉप के मालिक ने बताया कि दुकान में पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर घुसे. उनका बेटा दोनों बदमाशों को ऊपरी तल्ले में ले जाकर जेवरात दिखाने लगा, कुछ देर बाद दोनों बदमाश फायरिंग करने लगे. बदमाशों की इस फायरिंग की घटना में एक सेल्समैन को गोली लग गई. वहीं उनका बेटा बाल-बाल बच गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लाइसेंसी पिस्टल से बदमाशों पर चलाई गोली
पी.पी ज्वेलर्स शॉप के मालिक ने बताया कि वारदात के समय वह दुकान पर नहीं थे. आनन-फानन में वह दुकान पर पहुंचे और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दोनों बदमाशों पर गोली चला दी, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए. घटना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस दोनों बदमाशों को अपने साथ ले गई. वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला.
पुलिस ने भीड़ से बदमाशों को बचाया
वहीं घटना की सूचना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों बदमाशों को भीड़ के सुपुर्द करने की मांग करने लगे. हालांकि पुलिस जैसे-तैसे भीड़ से बचाकर दोनों बदमाशों को अपने साथ ले गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम दे रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.