कोलकाता की डॉक्टर बेटी के इंसाफ के लिए देशभर में आक्रोश है. देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कोलकाता में सियासी संग्राम भी जारी है. सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी नेता दोनों सड़कों पर उतरे रहे हैं. ममता बनर्जी ने इंसाफ की गुहार मांग करते हुए पद यात्रा का ऐलान किया है तो वहीं बीजेपी ने भी ममता बनर्जी के घर तक मार्च करने जा रही है.
इस सबके बीच अब बंगाल के गवर्नर ने कोलकाता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और ममता सरकार पर भी निशाना साधा है. शुक्रवार को इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए गवर्नर सी.वी आनंद बोस ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ‘जेकिल एंड हाइड’ की तरह व्यवहार कर रही हैं.
बोस ने कहा कि ममता बनर्जी की मांग है कि पहले आरोपी को फांसी दी जाए और फिर मुकदमा जारी रखा जाए, यह हाल के दिनों में उनके द्वारा सुना गया सबसे बड़ा मजाक है. बोस ने कहा, “मुख्यमंत्री का यह कहना कि व्यक्ति को फांसी दो और फिर मुकदमा जारी रखो, रोमन शासक की आवाज जैसा लगता है. मुख्यमंत्री जेकिल और हाइड की तरह व्यवहार कर रही हैं, बाकि लोग जानते हैं कि कौन क्या है.”
मामले में पुलिस जांच के बारे में उनके विचार पूछे जाने पर बोस ने कहा कि उन्होंने कोलकाता में मौजूदा पुलिस पदानुक्रम के प्रति अपनी नाराजगी पहले ही जाहिर कर दी है. राज्यपाल ने कहा, “आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बाद मैंने मुख्यमंत्री को एक लंबा पत्र लिखा है और उन्हें कार्रवाई करने का सुझाव दिया है और संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत उनसे रिपोर्ट भी मांगी है. पिछले 5 वर्षों में मैंने 30 ऐसे पत्र भेजे हैं जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया. यह असंवैधानिक है.”
क्या है जेकिल-हाइड?
बता दें कि 1886 में रॉबर्ट लुइस स्टीवंसन की एक नॉवेल आई थी, जिसका नाम स्ट्रेंज केस ऑफ डॉ. जेकिल एंड मिस्टर हाइड था. स्कॉटिश लेखक की ये नॉवेल काफी प्रसिद्ध है और जैसा कि इसके शीर्षक से पता चलता है, कहानी काफी अजीब है। ये नॉवेल दो विरोधी पात्रों – दयालु और सम्माननीय डॉक्टर जेकिल और हत्यारा क्रूर हाइड के बीच की कहानी पर केंद्रित है. इसी नॉवेल के आधार पर किसी भी शख्स में दो बिल्कुल अलग व्यक्तित्व होने पर ‘जेकिल-हाइड’ का संदर्भ दिया जाता है. यानी ऐसा शख्स जिसके मन में कुछ होता है और दिखाता कुछ और है.