बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा की आज दोपहर 12 बजे से लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में होगी। 6 महीने बाद होने वाली इस बैठक में राजनीतिक टकराव और हंगामे की पूरी संभावना है।
विपक्ष ने नगर निगम प्रशासन को शहर की आवास, सफाई और जर्जर सड़कों को लेकर घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं, बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्य के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
बता दें कि नगर निगम सामान्य सभा की पिछली बैठक 15 अप्रैल को हुई थी। अब करीब 6 माह बाद दूसरी बैठक हो रही है। नगर निगम की यह सामान्य की बैठक में 37 एजेंडे किए गए शामिल हैं, जिनमें से 27 एजेंडे जाति प्रमाणपत्र से संबंधित है।
शेष एजेंडों में शहर के कई हिस्सों में प्रस्तावित विकास कामों पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख एजेंडों में व्यापार विहार क्षेत्र में जीएसटी कार्यालय के सामने बनने वाले कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 4.90 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस परियोजना से निगम की व्यापारिक आय में वृद्धि की उम्मीद है।
निगम की आय बढ़ाने जैसे प्रोजेक्ट के प्रस्ताव
इसके अलावा, सिरगिट्टी क्षेत्र में आधुनिक स्पोर्ट्स क्लब और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर भी प्रस्ताव रखा जाएगा। यह प्रोजेक्ट युवाओं के लिए खेल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सकरी क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए एक विशेष कम्युनिटी हॉल का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
सामान्य सभा में आवास और सफाई के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति विपक्ष ने बनाई है। मेयर का कहना है कि सामान्य सभा में शहर के विकास को लेकर करोड़ों के प्रस्ताव पास होंगे।
एमआईसी की बैठक के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे
सामान्य सभा से एक दिन पहले मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें पारित सभी प्रस्तावों को सामान्य सभा में रखा जाएगा, जहां से अंतिम स्वीकृति के बाद कार्यों की शुरुआत की जाएगी। निगम प्रशासन का दावा है कि ये सभी प्रस्ताव शहर की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में अहम साबित होंगे।
बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव सकरी क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए कम्युनिटी हॉल के निर्माण को लेकर रहा। एमआईसी ने इस हॉल के निर्माण के लिए 2 एकड़ शासकीय भूमि की आवश्यकता जताई है।
यह भूमि सकरी स्थित खसरा नंबर 34/1 से चिन्हांकित की गई है। नगर निगम बिलासपुर के नाम पर उक्त भूमि का आवंटन कराने की अनुमति संबंधी प्रस्ताव महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। भूमि के आवंटन के बाद जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्ट्रीट लाइट के लिए 1.31 करोड़ के प्रस्ताव
इसके साथ ही बैठक में शहर की स्ट्रीट लाइटों के संधारण और संचालन के लिए 1.31 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नगर निगम का मानना है कि स्ट्रीट लाइटों की बेहतर स्थिति नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिहाज से बेहद जरूरी है।
इसी तरह देवरीखुर्द और सिरगिट्टी क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए पाइपलाइन और टंकी निर्माण कार्य के लिए 7.64 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई।