Vayam Bharat

बीजापुर में नक्सलियों का खूनी चेहरा फिर उजागर, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

बीजापुर: बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. गंगालूर थाना क्षेत्र की यह घटना है. यहां के पूसनार गांव के जमींदार लांचा पुनेम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. इस वारदात की पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लोगों में भारी डर बताया जा रहा है. इस वारदात के बाद कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है.

Advertisement

पुलिस मुखबिरी के शक में की हत्या: नक्सलियों ने इस मर्डर कांड को पुलिस मुखबिरी के शक में अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हमला कर नक्सलियों ने जमींदार को मार डाला. पहले भी चार बार जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने लांचा पुनेम को धमकी दी थी. पुलिस की मुखबिरी करने की वजह से नक्सलियों के निशाने पर लांचा पुनेम काफी अरसे से थे.

मौके पर नक्सलियों ने फेंका पर्चा: हत्या की वारदात को करने के बाद मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. इस पर्चे में पूसनार गांव के जमींदार की हत्या की बात नक्सलियों ने कबूली है. माओवादियों के गंगालूर कमेटी ने इस वारदात को अंजाम देने का जिम्मा लिया है. नक्सलियों ने पर्चे में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पुलिस मुखबिरी के शक में जमींदार की हत्या की गई है.

घटना के बाद किसी भी पुलिस अधिकारी का आधिकारिक बयान नहीं आया है. गांव में इस घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल है. अब देखना है कि इस केस में पुलिस की तरफ से क्या बयान आता है.

Advertisements