Left Banner
Right Banner

सोते वक्त झपट पड़ा खूनी शिकारी, 8 साल के बच्चे को घसीट ले गया हिंसक जानवर

उत्तर प्रदेश : बहराइच के महसी के सिसैय्या चूड़ामणि के बग्गर गांव में करीब तीन बजे घर में सो रहे एक आठ वर्षीय बालक को हिंसक जानवर उठा ले गया. पीछे दौड़े परिजनों को बालक खेत में मिला तब तक बालक के बाएं हाथ को कोहनी से चबा गया. और गले व सिर पर भी घाव हैं. गम्भीर हालत में बच्चे को मेडिकल कॉलेज के वन्य जीव घायलों के वार्ड में भर्ती किया गया है. बीते वर्ष भी इसी इलाके में भेड़िए की दहशत मची थी.

सिसैय्या चूड़ामणि के बग्गर गांव निवासी सांभर लोधी का 8 वर्षीय बालक घनश्याम घर में सो रहा था. सोते समय हिंसक जानवर ने तेज झपट्टा मारा और बच्चे को खींचने लगा, बच्चा चीखा तो घरवालों की आंख खुल गई. इस बीच वह बच्चे को खींचकर भागा पीछे घरवाले भी दौड़े. पीछा करते व बेटे की तलाश में गांव से बाहर एक खेत में बालक गंभीर हालत में घायलावस्था में मिला.

उसके बाएं हाथ की कोहनी तक चबा गया. आनन फानन में बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का कहना है कि बालक को भेड़िया उठाकर भागा था. जबकि डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि यह हमला किसी भी वन्यजीव का हो सकता है, भेड़िए की अभी स्पष्ट पहचान नहीं हुई है वही मासूम बालक के परिजनों के मुताबिक हमला करने वाला जानवर भेड़िया था.

Advertisements
Advertisement