बहराइच में कंबाइन में फंसा 21 दिन से लापता बालक का शव, पिता ने लगाया हत्या कर फेंकने का आरोप

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के देवरायपुर गांव निवासी एक बालक 21 दिन से लापता था. उसका शव गेहूं की कटाई के दौरान कंबाइन में फंसने पर पता चला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरायपुर निवासी मोनू (14) पुत्र गोपाल 13 मार्च को रहस्यमय हालत में गायब हो गया था। पिता ने खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। परिवार के लोग बालक की तलाश कर रहे थे. गुरुवार शाम को गांव निवासी विजय शंकर राव के गेहूं की कटाई का कार्य कंबाइन से चल रहा था.

 

कटाई के दौरान शाम छह बजे बालक कंबाइन में फंसकर टुकड़ों में हो गया. चालक ने वाहन रोका और मोनू का शव देखा तो हड़कंप मच गया. इस पर गांव के लोग आए. मोनू के पिता ने कपड़े और अन्य वस्तु से बालक की पहचान की.

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके की जांच की. पिता ने बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements