पटना पुलिस लाइन में पंखे से लटकी मिली सिपाही की लाश, 2 दिन पहले पत्नी गई थी घर, अब…

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में रहने वाले सिपाही चालक अशोक कुमार सिंह की बीते बुधवार (30 जुलाई, 2025) की शाम पंखे से लटकी लाश मिली. माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है. सिपाही चालक अशोक कुमार परिवार के साथ पुलिस लाइन के अंदर स्थित आवास में 2004 से रह रहे थे. दो दिन पहले पत्नी घर चली गई थी और अब ऐसी घटना हुई है.

Advertisement

आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह के साथ-साथ आर्थिक तंगी की बात भी सामने आ रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 (विधि व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हम लोगों को शाम में सूचना मिली तो पहुंचे. पारिवारिक कलह में आत्महत्या की बात सामने आ रही है.

कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, “दो दिन पहले उनकी पत्नी घर चली गई थी, जैसा अशोक कुमार सिंह के बड़े बेटे अजीत कुमार का कहना है. दिन के 11 बजे से ही इनके बेटे बाहर चले गए थे. संभव है पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की गई है.”

दो महीने पहले छोटे बेटे ने किया था प्रेम विवाह

घटना के बाद जांच के लिए एफएसएल की टीम को रात में बुलाया गया. कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि इसमें आगे की जांच की जा रही है. बताया कि सिपाही चालक के दो बेटे हैं. बड़े बेटे अजीत कुमार सिंह की शादी फरवरी 2024 में हुई है. दूसरे बेटे रंजीत ने दो महीने पहले प्रेम विवाह किया था, जिसको वह नहीं चाहते थे. इस बात को लेकर छोटे बेटे से हमेशा वह (अशोक) तनाव में रहते थे.

पुलिस पदाधिकारी ने यह भी बताया कि अशोक कुमार सिंह की एक बच्ची भी थी जो किसी बीमारी की वजह से एक साल पहले डेथ कर गई थी. उन्होंने कहा कि यह बात यह भी सामने आ रही है कि इनके परिवार में काम करने वाले में एक वही व्यक्ति थे. कहीं न कहीं आर्थिक तंगी भी इस आत्महत्या का कारण हो सकता है.

Advertisements