इटावा. इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचौरा रोड पर एक अधेड़ का शव नाले में पड़े मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. नाले में शव को पड़ा देखकर वहां से निकलने वाले राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर तत्काल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और नाले में पड़े अधेड़ को मृत अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई और उसके बाद पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अधेड़ निर्माण निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया शराब के नशे में नाले में गिरने से मौत होने की आशंका जाहिर की है.
गुरुवार दोपहर में समाज कल्याण निर्माण निगम के चतुर्थ श्रेणी का सिविल लाइन क्षेत्र के कचोरा रोड रेडबुल स्कूल वाली गली के सामने नाले में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है. जिसे जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शिनाख्त करते हुए मृतक का नाम पर्वत सिंह 58 वर्ष
पुत्र छोटेलाल निवासी शिवनगर आईटीआई के पास थाना सिविल लाइन बताया. जहां पर मृतक का शव मिला है,वहां पर आसपास के लोगों से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि कल शाम को मृतक शराब के नशे में घूम रहा था पोस्टमार्टम के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है.
अत्यधिक शराब के सेवन से उनकी मृत्यु हुई है। मृतक की पत्नी सुमन ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल शाम कचौरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में अपने भतीजे की लग्न के कार्यक्रम में शामिल होने पैदल चलकर गए थे. लेकिन लग्न कार्यक्रम से यह कहीं देखे गए। तब से यह लापता थे इनका कई जगह ढूंढने का प्रयास किया.
लेकिन वह नहीं मिले। जिस पर गुरुवार दोपहर में पुलिस को उनकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई थी. थाना सिविल लाइन प्रभारी यशवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि,एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा हुआ है. जिसपर पुलिस ने मौके पर जाकर व्यक्ति को नाले से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शव की शिनाख्त करवाई. पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है शरीर पर कोई चोट नहीं है.शराब के नशे में यह नाले में गिर पड़े थे, जिससे उनकी मौत होने की आशंका लग रही है.