चंदौली: मृतक की पहचान सकलडीहा निवासी 42 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो पड़ाव स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर के पास फूल-माला बेचने का काम करता था. सोमवार सुबह प्रदीप शौच के लिए गया था. लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया शक होने पर वहां मौजूद राजू ने मंदिर के पुजारी सुरेश यादव को जानकारी दी.
पुजारी की सूचना पर जलीलपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शौचालय का दरवाजा खोलने पर प्रदीप का शव औंधे मुंह पड़ा मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है. हालांकि, परिजनों ने मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम की मांग की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक निकला. इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
घटना की सूचना मिलते ही प्रदीप की पत्नी मुन्नी देवी, दोनों बेटे अनिकेत और अभय, और बेटियां खुशी व आयुषी मौके पर पहुंचीं. प्रदीप की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें. मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.