श्रावस्ती में वन दरोगा का शव फंदे से लटकता मिला। उनकी पहली पत्नी के मरने के बाद केस चल रहा है. दूसरी तरफ नौकरी को लेकर भी परेशान थे. तनाव के चलते सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है.
यूपी के श्रावस्ती में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में वन दरोगा का शव फंदे से लटकता मिला। पत्नी ने देखा तो चीख उठी। शोर सुनकर गांववालों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पहली पत्नी के मरने के बाद चल रहे केस और नौकरी के तनाव को लेकर सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है.
घटना भिनगा थाना क्षेत्र के गोठवा के मजरा गंगापुर गांव की है। गांव निवासी वेद नारायण मिश्रा (36) वन दरोगा थे। उनकी तैनाती लखीमपुर खीरी में छौंछा वन डिपो में थी। शनिवार की रात वह परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। रविवार सुबह जब पत्नी सुधा देवी जगी तो वेद नारायण अपने बिस्तर पर नहीं है.
इस पर उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनकी चीख निकल गई। वेद का शव साड़ी के फंदे के सहारे छत पर लगे कुंडे से लटक रहा था। वह चीखने चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। भाई की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पहली पत्नी की भी हो चुकी मौत
बताया गया कि वेद की पहली पत्नी बिन्नू की भी फंदे से लटककर मौत हो चुकी है। उन दोनों से एक पुत्री अंशिका (20) और एक पुत्र अभिषेक (18) है। बिन्नू की मौत के बाद उसके पिता गिलौला क्षेत्र के रामपुर पैड़ा गांव निवासी बृजेंद्र पाठक ने वेद पर केस किया था। उसका केस अभी चल रहा है.
पत्नी की मौत के कुछ समय बाद वेद नारायण ने सुधा देवी से विवाह कर लिया था। उन दोनों से दो पुत्र अभी (8) व छोटू (6) हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद चल रहे केस को लेकर वेद डिप्रेशन में थे। कई महीने से वेतन न मिलने के कारण वह नौकरी को लेकर भी परेशान थे। संभव है कि इन सभी परेशानियों के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया हो.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का सही कारण
प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने बताया कि भाई विवेकानंद मिश्रा ने भाई के सुसाइड करने की सूचना दी थी, इस पर मौके पर जाकर जानकारी ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.