बिहार के रोहतास जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी-ऑन सोन से लगभग 55 दिनों से लापता 5 साल की एक बच्ची की डेड बॉडी जल जमाव वाले गड्ढे से मिली है. बड़ी बात यह है कि 5 वर्षीय उमरा की तलाश 7 थानों की पुलिस कर रही थी. वहीं, अब बच्ची की डेडबॉडी मिलने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
31 दिसंबर 2024 से गायब उमरा का शव उसी के घर के पास मिलने से सनसनी फैल गई है. सवाल उठ रहे हैं कि बच्चे का शव उसके घर के पीछे कैसे पहुंचा? लापता बच्ची को ढूंढने के लिए एएसपी कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में सात थाने की पुलिस काम कर रही थी. लापता उमरा को तलाशने के लिए गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. उमरा की सकुशल बरामदगी को लेकर एक माह से सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया जा रहा था और विभिन्न संगठन आंदोलन भी कर रहे थे.
फिलहाल मौके पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में अब गहनता से जांच कर रही है. उमरा की तालाबनुमा गड्ढे में डूब कर मौत हुई है? या फिर उसकी हत्या की गई है? या फिर दूसरी जगह हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है?
हालांकि परिजन इसके पीछे हत्या की आशंका जाता रहे हैं. साथ ही पुलिस मामले को सुलझाने के लिए कई अन्य सवालों के जवाब भी तलाश रही है. वहीं, डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.