Vayam Bharat

वैदपुरा थाना क्षेत्र में युवती का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, गांव में फैली सनसनी

इटावा: वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला वंशी गांव में एक युवती, दीपा का शव घर के आंगन में फंदे से लटका मिला.इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

Advertisement

घटना की जानकारी सबसे पहले दीपा के छोटे भाई प्रिंस ने पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, पुलिस ने युवती का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, दीपा अपने परिवार में सबसे बड़ी थी और अपनी मां के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी संभाल रही थी.वह अपने छोटे भाई-बहनों और पिता की देखभाल करती थी.दीपा के पिता मजदूरी करते हैं.

पड़ोसियों का कहना है कि दीपा काफी मिलनसार थी और किसी से कोई दुश्मनी नहीं रखती थी.फिलहाल, पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति से इनकार कर रही है और आत्महत्या का मामला मान रही है.

हालांकि, दीपा के परिजन अभी तक इस घटना के कारणों का खुलासा नहीं कर पाए हैं.पुलिस ने सभी पहलुओं पर गौर करते हुए जांच शुरू कर दी है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.लोग इस घटना से काफी दुखी हैं और दीपा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisements