मध्य प्रदेश: जबलपुर जिले के हनुमानताल थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप नाले में सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बाबा टोला निवासी सूरज चौधरी के रूप में हुई है, जिसका नाम पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के तौर पर दर्ज है. घटना की सूचना मिलते ही हनुमानताल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद सूरज चौधरी के तौर पर उसकी पहचान हुई.
सूरज की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे. नाले के पास सूरज का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सूरज मंगलवार रात को क्षेत्र में होने वाले कन्या भोज और भंडारे के लिए लोगों से बात करने निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा.पूरी रात उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला.
परिजनों ने सूरज की मौत पर गहरा संदेह जताया है. उनका स्पष्ट आरोप है कि सूरज की सामान्य मौत नहीं हुई है, बल्कि किसी विवाद या रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है. बाद में शव को नाले में फेंक दिया गया है.
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की मदार टेकरी के पास नाले में मिले व्यक्ति की पहचान हनुमानताल थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सूरज के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के आधार पर आशंका जताई कि संभवत: शराब के अत्यधिक सेवन के कारण वह नाले में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.