बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच: जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र में एक विवाहिता महिला का शव पेड़ से लटकते हुए मिला है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए विवाहिता महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहराइच जिले के थाना मोतीपुर चौकी बलईगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़किया में आम के पेड़ में फंदे से लटकती मिला. लड़की की शव बरामद हुआ है, शव की पहचान स्थानीय थाना के चौधरीगांव मजरा खमरिया निवासी नवाजशरीफ पत्नी हाजरा (22 वर्ष) के रूप में हुई है.

Advertisement

विश्ववस्त सूत्रों से पता लगा कि लड़की चाचा मातबर से लड़की ने बताया कि हमारे पति पिथौरागढ़ से नौकरी कर घर आ गए हैं. मुझे बुला रहे हैं, मैं जा रही हूं. लेकिन लड़के के पिता कलाम खा का कहना है लड़का पिथौरागढ़ उत्तराखंड से अभी तक घर आया ही नहीं है. इसलिए मुझे लगता है मेरी बहू को किसी ने मार कर फांसी पर लटका दिया गया है.

गांव के लोगों ने आज सुबह गौशाला से पहले आम के पेड़ पर एक युवती का शव देखा. एक युवती फांसी के फंदे पर लटकी है. जब चाचा मातबर वहां पहुंचे तो शव को देखते परिजनों की चीख -पुकार मच गई. इधर चौकी प्रभारी शिवेश शुक्ला ने बताया शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमोर्टम के लिये बहराइच भेज दिया गया है.

Advertisements