खेलने-कूदने की उम्र में 15 वर्षीय किशोरी बनी मां, गांव के ही युवक ने किया था रेप

यूपी :  बहराइच जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है. गांव का ही रहने वाले युवक ने रेप किया था. जो फिलहाल अब जेल में है. फिलहाल मां और बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है.

 

जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि उसका गांव के ही रहने वाला अफसर उर्फ सिटी करीब 1 सालों से उसके घर आता जाता रहता था.इसी बीच उसने शादी की बात कहकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. करीब 6 माह पूर्व भी अफसर उर्फ सिटी द्वारा गांव के बाहर खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह गर्भवती हुई तो उसने अफसर से शादी करने की बात कही तो. इस पर अफसर शादी से इनकार कर दिल्ली भाग गया.

 

किशोरी के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत नवाबगंज थाने पर की गई थी. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, शुक्रवार को अचानक किशोरी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजनों द्वारा किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे को जन्म दिया.

 

स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर महेश विश्वकर्मा ने बताया कि किशोरी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और नवजात बच्चे का वजन भी कम है. मां बच्चा दोनों एनीमिक है. इसलिए दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जनपद के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं, नवाबगंज थाने के प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. मामला कोर्ट में चल रहा है. जो भी न्यायालय का फैसला होगा, उसे अमल में लाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement