Vayam Bharat

अमेठी में गायब युवक का शव कुएं में मिला, पुलिस की जांच पर उठे सवाल

अमेठी :  चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का देर रात गांव के बाहर कुएं में शव महीने से हड़कंप मच गया.ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला.

Advertisement

25 नवंबर की देर रात शाम युवक गायब हुआ था जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी लेकिन गांव के ही कुएं में युवक का शव मिलने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजा भिलाई कला गांव का है.जहाँ के रहने वाले श्री कृष्ण का बेटा मौनू 25 नवंबर की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया.

काफी खोजबीन के बाद भी युवक का जब कहीं सुराग नही मिला तो परिजनों ने मोहनगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस युवक की तलाश के जुटी हुई थी.बीती रात गांव के बाहर स्थित कुएं में युवक का शव दिखाई पड़ा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. जिस युवक की तलाश में पुलिस पिछले चार दिनों से जुटी हुई थी उसका गांव के ही कुएं में शव मिलना पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है.

दिल्ली में रहता है परिवार

मृतक का पूरा परिवार दिल्ली में रहता था और मृत युवक मोहनगंज स्थित बालाजी स्वीट में काम करता था.

एसएचओ ने कहा

वही पूरे मामले पर मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी और उसकी तलाश की जा रही थी.देर रात करीब 10 बजे युवक का शव गांव के ही कुएं में मिला है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements