उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक प्राइवेट बस में एक नेपाली व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहराइच जिले में बेंगलुरु से रुपईडीहा आ रही एक प्राइवेट बस (नंबर एन एल 07 बी 0560) में एक नेपाली व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश सिंह रावत ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 6 बजे बस रूपईडीहा के राणा पेट्रोल पंप के पास पहुंची. सभी सवारियों के उतर जाने के बाद जब बस स्टाफ ने देखा कि एक यात्री नीचे नहीं उतरा तो उन्होंने उसे जगाने की कोशिश की. इस दौरान पता चला कि वह यात्री मृत हो चुका है. सूचना पर रुपईडीहा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. मृतक की पहचान थल बहादुर ओली (45 वर्ष), पुत्र बल बहादुर ओली, निवासी कोहलपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 13 जिला बांके राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई. मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
परिजन में से मृतक का चचेरा भाई छन बहादुर ओली, पुत्र गंगा बहादुर ओली, निवासी कोहलपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 14 जिला बांके राष्ट्र नेपाल थाने पहुंचा और प्रार्थना पत्र दिया. उसके आधार पर मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है.