MY हॉस्पिटल के बाथरूम में मिला नवजात का शव:सुबह छिपाकर लाई थी एक महिला, इमरजेंसी यूनिट के पास बाथरूम में रखकर चली गई

इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल में सोमवार तड़के एक महिला नवजात शिशु के शव को छोड़कर भाग गई। महिला ने यह काम इतने चुपचाप तरीके से किया कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Advertisement

यह घटना सुबह करीब 6 बजे ग्राउंड फ्लोर स्थित इमरजेंसी यूनिट के पास हुई। सिक्योरिटी स्टाफ ने अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में नवजात शिशु का शव देखा, जबकि कुछ देर पहले वहां ऐसा कुछ नहीं था। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि तड़के एक महिला को टॉयलेट में जाते हुए देखा गया था। महिला जिस दिशा से आई थी, वहां कैमरे नहीं हैं। इसलिए अन्य कैमरों के फुटेज देखकर उसकी पहचान की जा रही है।

बाहर से लाया गया नवजात को

अस्पताल स्टाफ और पुलिस का मानना है कि महिला नवजात के शव को कहीं बाहर से लाई और उसे अस्पताल में ठिकाने लगा दिया। दरअसल, एमवाय अस्पताल में अब डिलीवरी नहीं होती, क्योंकि एमटीएच की नई बड़ी बिल्डिंग बनने के बाद वहां ही डिलीवरी कराई जाती है। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।

 

 

Advertisements