Left Banner
Right Banner

जिला अस्पताल के टॉयलेट मे मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

 

Madhya Pradesh: शहडोल जिला चिकित्सालय के फीमेल मेडिकल वार्ड के टॉयलेट में एक नवजात का शव बरामद होने के बाद अस्पताल परिसर में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में सर्वप्रथम दी गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा नवजात के शव को कब्जे में लेते हुए विसरा पिजर्व कराया गया. फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एडिशनल एस.पी अभिषेक दीवान ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह एक-दो दिन पुराना है.

 

जानकारी के अनुसार फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कोई मरीज जब प्रशाधन के लिए वहां गयी तो उसने देखा कि एक नवजात का शव वहाँ पड़ा हुआ है, जिससे वह काफी भयभीत हो गयी. जिसके बाद इसकी जानकारी वार्ड में मौजूद अस्पताल कर्मियों को दी गयी. फिर यह जानकारी अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में मौजूद पुलिस कर्मियों तक पहंची. तत्काल ही स्थल पर जाकर पुलिस कर्मियों ने देखा तो नवजात का शव टॉयलेट में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसका बिसरा पिजर्व कराया गया. बाद में कागजी कार्यवाही पूर्ण कर नवजात के शव को दफ़न करा दिया गया.

 

अस्पताल के अंदर कैसे आया शव…?

इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहें हैं, जिसमे सबसे पहले यह कि अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूति वार्ड से शव को लाकर यहाँ फेका गया है अथवा बाहर से लाकर. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी कलयुगी स्त्री ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए ऐसा किया है, बहरहाल पुलिस द्वारा हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

पूर्व में भी कई बार इस तरह के मामले अस्पताल परिसर के आसपास सामने आ चुके हैं ,उन मामलो की जांच भी कागजो में दफ़न है. एक बार फिर मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच करने की बात कह रही है.

Advertisements
Advertisement