अमेठी: नवविवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में मिली लाश, मचा हड़कंप

अमेठी जिले में कुछ दिन पूर्व लव मैरिज करने वाली नव विवाहिता की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाया तथा कब्जे में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है.

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुक्ल के थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की तिवारी का पुरवा मजरे म कदूमपुर कला की रहने वाली लगभग 18 वर्षीय आस्था पुत्री रामनेवल गांव के पास से गुजरने वाली गोमती नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. लाश को ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलवाया गया। गोताखोरों ने घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद मृतक युवती की लाश को नदी से बरामद कर लिया है.

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है. अभी जल्दी में ही मृतक युवती ने प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने के उपरांत आस्था अपने ससुराल में रह रही थी. फिलहाल अभी किसी तरफ़ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.

Advertisements
Advertisement