सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, सिर पर चोट के निशान

 

Advertisement

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भभोट, अहिरौली गांव में मंगलवार सुबह अमरजीत चौहान (55) का शव चौहानपुर खड़ंजे के किनारे मिला. ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है, कोतवाली इंचार्ज राम उग्र कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

मृतक के परिवार में पत्नी राजकली और तीन बेटे हैं. दो बड़े बेटे संदीप और अशोक विवाहित हैं, छोटा बेटा अखिलेश 20 वर्ष का है. घटना से पत्नी राजकली और अखिलेश का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements