धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवानिवृत्त अधिकारी 79 वर्षीय मंदाकिनी कोठारी का शव बंद कमरे में पाया गया। सोमवार सुबह कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी
दिग्ठान में जैन मंदिर के पास स्थित घर में मंदाकिनी अकेले ही रहती थीं। उनका एक बेटा है। वह इंदौर में रहता है। पड़ोसियों का कहना है कि आठ दिन से वह मोहल्ले में नहीं दिखी थीं। पुलिस ने कमरा खोलकर देखा, तो देखा मंदाकिनी का शव आधा सड़ चुका था
शव आठ दिन पुराना होने का अनुमान
प्रभारी निरीक्षक अजीत पवार ने बताया कि शव आठ दिन पुराना होने का अनुमान है। हालांकि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं, लेकिन ब्लैकनेस है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
प्रारंभिक तौर पर समझा जा रहा है कि उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई हो, लेकिन आठ दिन तक शव ऐसे ही पड़े रहने की वजह से ऐसी स्थिति हुई। यह जांच का विषय है कि उनके बेटे और अन्य किसी भी परिजन ने आठ दिनों से उनकी कोई सुध क्यों नहीं ली।
कुछ समय तक साथ में रहता था बेटा
उनके इंदौर में रह रहे बेटे को पुलिस ने सूचना दे दी है। पुलिस उससे व अन्य परिजन से भी पूछताछ करेगी। पता लगा है कि कुछ समय पहले तक बेटा मां के पास ही रहता था। वह उन्हें अकेले छोड़कर क्यों गया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।