वन विभाग के प्लांटेशन साइट में मिला चौकीदार का शवः मवेशियों को भगाते समय फिसला, पानी भरे गड्ढे में गिरा; परिजन रात भर खोजते रहे

दमोह : जिले के तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र के एक प्लांटेशन साइट में रविवार सुबह चौकीदार इंदुर आदिवासी का शव मिला.इंदुर शनिवार सुबह रोज की तरह ड्यूटी पर गया था.शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजन रात भर उसे खोजते रहे.

 

 

इंदुर बम्होरी गांव का रहने वाला था और तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र में सुरक्षा श्रमिक के रूप में अस्थाई सेवाएं दे रहा था.प्लांटेशन उसके गांव से मात्र एक किलोमीटर दूर है.वर्ष 2021 में स्थापित इस प्लांटेशन में इंदुर और एक अन्य व्यक्ति सुरक्षा श्रमिक के रूप में कार्यरत थे.

 

मृतक के पुत्र अरविंद्र आदिवासी ने बताया कि उनके पिता शनिवार सुबह प्लांटेशन गए थे.शाम तक वापस नहीं आने पर परिवार के लोग रात भर उन्हें खोजते रहे.रविवार सुबह कुछ साथियों के साथ प्लांटेशन में उन्होंने अपने पिता का शव देखा.

 

इंदुर के साथी धन सिंह ने बताया कि वे दोनों दिन में साथ थे.ड्यूटी खत्म होने के बाद वह घर आ गया था.शाम को कुछ मवेशी प्लांटेशन में घुस गए थे, जिन्हें निकालने इंदुर प्लांटेशन के अंदर गया था.अनुमान है कि मवेशियों को भगाते समय इंदुर फिसलकर गड्ढे में भरे पानी में उल्टा गिर गया और मुंह में पानी जाने से उसकी मौत हो गई.

 

तेंदूखेड़ा रेंजर मेघा पटेल ने बताया कि उन्हें सुबह घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। तेंदूखेड़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक गजराज सिंह ने बताया कि मृतक उल्टा पड़ा था और बाजू में पानी भरा था.शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement