40 फीट गहरे कुएं में मिली महिला की लाश, 3 दिन से थी लापता, घरवालों ने नहीं दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

दुर्ग: धमधा थाना क्षेत्र के सिरनाभाठा गांव के कुएं में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकलवाया.

Advertisement

कुएं में मिली गायब महिला की लाश: 45 साल की महिला का नाम गीता गौरैया है. जो तीन दिन पहले गायब हो गई थी. घरवालों ने गांव में आसपास महिला की काफी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद बुधवार को महिला की तैरती लाश गांव के ही कुएं में दिखाई दी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. धमधा पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला का शव कुएं से निकालने की कोशिश की गई. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला: कुएं की गहराई काफी ज्यादा थी. कुआं लगभग 40 फीट गहरा था. जिससे एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला और रस्सी के सहारे सीढ़ी लगाकर कुएं में उतरी और मृत महिला के शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला. धमधा थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि महिला के गुम होने की सूचना परिजनों ने पुलिस में नहीं दी थी. गुम हुई महिला का शव कुएं में मिला है. पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements