लखीमपुर खीरी : निघासन क्षेत्र में रकेहटी-ढखेरवा खालसा सड़क किनारे बृहस्पतिवार को एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव के पास ही क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी होने से परिजनों ने इसे सड़क हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या बताया है.वहीं, पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना बताकर जांच में जुटी है.
कस्बे के सुक्खनपुरवा वार्ड दुर्गापुरम निवासी छैलबिहारी ने बताया कि उनका बेटा विकास कुमार (18) दस दिन पहले ही बाहर से घर आया था.बीते बुधवार को गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी.
आरोप है कि वह निघासन से ढखेरवा खालसा जा रहा था, तभी रास्ते में विपक्षियों ने उसे रोककर बेरहमी से पीटा और मरणासन्न हालत में सड़क किनारे फेंक दिया.बाइक में तोड़फोड़ कर शव के पास डालकर घटना को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई.
घटना की जानकारी पर जब परिजन सीएचसी पहुंचे तो बेटे का शव देख वे चीख-चीखकर हत्या का आरोप लगाते रहे. मृतक के पिता का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के चलते पहले भी कई बार समझौते हुए थे, इसी रंजिश में बेटे की हत्या की गई है.मामले में निघासन प्रभारी निरीक्षक महेशचंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार से बाइक फिसलने के कारण आई चोटों से मौत होना प्रतीत होता है, पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.