Left Banner
Right Banner

भिलाई नगर निगम के पीछे मिली युवक की लाश:सब्जी मंडी में करता था हमाली का काम, जांच में पहुंची फोरेंसिक टीम

भिलाई नगर निगम मुख्यालय के पीछे और सुपेला सब्जी मंडी से लगे एरिया में एक 32 वर्षीय युवक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस और फरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि भिलाई नगर निगम मुख्यालय भवन के पीछे सुनसान एरिया में एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की जब सिनाख्त करवाई गई तो लोगों ने बताया कि उस युवक को सुपेला सब्जी मंडी में देखा गया है।

सुपेला सब्जी मंडी के व्यापारियों से जब पहचान कराई गई तो उन्होंने उसकी पहचान महेन्द्र पाटिल निवासी राम नगर भिलाई के रूप में की। व्यापारियों ने बताया कि महेंद्र सुपेला सब्जी मंडी में ही हमाली का काम करता था। वो तीन भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। व्यापारियों ने बताया कि वो काफी नशा करता थी। इसी के चलते उसकी मौत हुई होगी।

फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि वो युवक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रहे हैं, जिनके साथ वो रहता और नशा करता था। घटना स्थल पर वो अकेले गया था या किसी के साथ इसकी भी जांच की जा रही है।

लाश के पास मिली सिरिंज

पुलिस को जिस जगह पर लाश मिली है, वहीं पर एक खाली सिरिंज भी मिली है। नशे के आदी युवा नशामुक्ति केंद्र से दवा को लेकर यहां आते हैं। इसके बाद उसे एक इंजेक्शन में डालकर आग में गर्म करते हैं। इसके बाद उसे अपने हांथ की नशों में इंजेक्ट करते हैं।

Advertisements
Advertisement