दमोह रेलवे स्टेशन के पीछे मिला युवक का शव, शरीर पर खरोंच के निशान

दमोह : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब रेलवे स्टेशन के पास डॉ. बुधवानी के पीछे की गली में एक युवक का शव बरामद किया गया.शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. मृतक की पहचान सागर जिले के लिधौरा खुर्द निवासी 35 वर्षीय रोशन खान के रूप में हुई है. उसकी जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की.

जानकारी के अनुसार, सुबह स्थानीय लोगों ने गली में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी.खबर मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी एच.आर. पांडे भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं.केवल कुछ मामूली खरोंच और चोट के निशान दिखाई दिए हैं.प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत गिरने से हुई हो सकती है.हालांकि, वास्तविक कारण स्पष्ट करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी.

फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रोशन खान दमोह कब और किस उद्देश्य से आया था.परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है ताकि उसकी गतिविधियों और अंतिम समय की जानकारी जुटाई जा सके.साथ ही यह सवाल भी बना हुआ है कि युवक सुनसान गली में कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई.

घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.उम्मीद है कि फुटेज से यह पता चल सकेगा कि मृतक गली में किस समय आया था और उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति था या नहीं.इससे मामले की जांच को दिशा मिल सकती है.

इलाके के लोगों का कहना है कि मृतक को उन्होंने पहले कभी आसपास नहीं देखा था.अचानक इस तरह शव मिलने से सभी हैरान हैं.लोगों में चर्चा है कि कहीं युवक किसी परिचित से मिलने दमोह न आया हो या फिर किसी अन्य कारण से यहां पहुंचा हो.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.अधिकारियों का कहना है कि अभी इस मामले को लेकर किसी तरह का निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि रोशन खान की मौत दुर्घटना, बीमारी या किसी अन्य कारण से हुई है.

दमोह में इस घटना ने लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से जांच रही है और सच्चाई सामने आने का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement