आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

जनपद कानपुर : देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र की इंदलपुर लालू गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव गांव के ही पास आम के पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. उक्त घटना की जानकारी रसूलाबाद पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.

मिली जानकारी के अनुसार रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के असालतगंज चौकी अन्तर्गत इंदलपुर लालू गांव निवासी विमलेश पुत्र राम प्रकाश 36 वर्षीय का शव गाँव के पास आम के पेड़ पर लटकता देखकर ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी रसूलाबाद पुलिस को दी.

जानकारी के बाद असालतगंज चौकी इंचार्ज मिलन सिरोही व फॉरेंसिक टीम मौके शव आम के पेड़ से उतरवा कर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए. मिलन सिरोही चौकी प्रभारी ने पंचायत नमक की कार्यवाही का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

रसूलाबाद कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

Advertisements
Advertisement