श्रावस्ती में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है गिलौला थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के कमली गांव का है जहां पर 20 वर्षीय विवेक का शव पेड़ से लटका मिला. विवेक के पिता का नाम गंगाराम है जैसे ही परिजनों ने शव को देखा तो चीख पुकार मच गई बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए सूचना मिलने पर गिलौला पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया इसके पश्चात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. इस दौरान मौके पर मौजूद परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

Advertisements