Uttar Pradesh: अमेठी में बीती घर से निकले एक युवक का गांव के बाहर पेड़ से लड़का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के गले मे उसकी चप्पल लटकी मिली है. परिजनों ने हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के देव नगर चौराहे का है जहाँ आज सुबह 25 वर्षीय युवक गया प्रसाद पुत्र मातादीन का गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुँची और शव को उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के गले मे उसकी चप्पल भी लटकी हुई थी. मृतक के चाचा सियाराम ने बताया कि उनका भतीजा गया प्रसाद कल शाम 6 बजे निकला था रात भर हम लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता ना चला. आज सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला है. हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया है.
वहीं पूरे मामले पर जामों एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है.तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.