बदायूं में युवक का शव जंगल में फांसी से लटका मिला, पत्नी और ससुर से झगड़े के बाद लिया खौफनाक कदम

बदायूं : जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का शव जंगल इलाके में पेड पर लटका मिला है. शव‌ लटके होने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

Advertisement

बताया जा रहा कि मृतक युवक की पत्नी से आपस में आए दिन कलेश होता था बीते दिन भी कलह हुई.पत्नी ने मायके बालों को बुला लिया उसके बाद ससुर से भी काफी झगडा हुआ.आपस में पत्नी और ससुर से कलेश के बाद युवक घर से बहार चला गया.बहार जाकर जंगल में एक पेड पर फांसी पर लटक कर जान दे दी.

जंगल में शव लटके होने की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अग्रम कार्यवाही में जुटी है,

आपको बता दें मृतक प्रेमसिंह 30 बर्षीय की पहले पत्नी बिनीता से कहासुनी हुई बाद में ससुर कुंवरपाल से कहासुनी हुई इसी पर पत्नी ने फोन से कह कर मायके बालों को बुला लिया। इसी कलह की बजह से युवक प्रेम सिंह ने आत्महत्या कर ली.

Advertisements