उत्तर प्रदेश के बोंडी थाना क्षेत्र में स्थित मैला ताल में एक दर्दनाक मामला सामने आया है तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरा मामला बोंडी थाना क्षेत्र का है जहां पर मैला ताल में एक युवक शव मिला है युवक की पहचान हरदी क्षेत्र के 22 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक संतोष दोपहर को मैला ताल की ओर गया था जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की जिसके बाद उसका शव मैला ताल के अंदर मिला जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के उचित कारणों का पता चल पाएगा.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.