औरंगाबाद: एनएच – 19 किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपुर नहर के समीप की है. हालांकि, युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस विभिन्न स्त्रोतों से पता लगा रहा है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की पांडेयपुर नहर के पास एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है.
जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने युवक को उठाकर सदर अस्पताल जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृश्यता के अनुसार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की आशंका है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
युवक की पहचान को लेकर शव 72 घंटे के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. युवक कहां का रहने है और यहां कैसे पहुंचा. इसके वावजूद यदि युवक की पहचान नहीं हो सका तो सरकारी प्रक्रिया के तहत शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.