Left Banner
Right Banner

बिजनौर के चांदपुर में 9 दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

 

जनपद बिजनौर :  थाना चाँदपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. चाँदपुर-नूरपुर मार्ग स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास नाले में सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक की पहचान थाना चांदपुर के ग्राम हल्ला नगला निवासी सुमित पुत्र सूरज सिंह के रूप में हुई है, जो 2 फरवरी को सागर श्री बैंकट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने आया था और तभी से लापता था. परिजनों ने लगातार उसकी तलाश की लेकिन उसका कही पता नही लग पाया था.

मृतक के परिजनों की और से थाना चांदपुर पर मृतक के लापता होने की तहरीर भी सौपी गई थी. लेकिन 9 दिन बाद उसका शव नाले में पड़ा मिला, जिससे परिवार में मातम छा गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया जा। पुलिस बारीकी से घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement