Left Banner
Right Banner

घर से लापता युवक की लाश खेत में मिली, हत्या की आशंका से सनसनी

सहारनपुर : कल से लापता युवक का शव घर से कुछ दूरी पर खेत मे पड़ा मिलने से सनसनी फेल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं.

घटना थाना रामपुर मनिहारान के गांव टिपरा की है। गांव टिपरा निवासी आनन्द सैनी का बेटा विकास सैनी (36 वर्ष) गुरुवार सुबह 11 बजे घर से निकला था. देर रात तक विकास घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ देर रात तक उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

सुबह घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर विकास का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी. खबर सुनकर परिजन व ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. जहा हरीलाल के खेत में म्हाड़ी के पास विकास का शव पड़ा हुआ था. जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे।परिजनों का आरोप है कि विकास की हत्या कर शव खेत में लाकर डाला गया है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।आनंद सैनी के चार बेटों में तीसरे नंबर का विकास विकास मजदूरी करता था। उसने छुटमलपुर की रहने वाली एक मुस्लिम महिला से 12 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था.

जिससे उसकी एक 10 वर्षीय बेटी है. दोनों पति-पत्नी में अनबन रहती थी। इसी कारण विकास की पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी. जिसके जाने के बाद अपनी 10 वर्षीय बेटी प्रीत की देखभाल विकास ही कर रहा था.

विकास की मौत से बच्ची अनाथ हो गई है।परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. मजदूरी कर विकास ही परिवार का भरण पोषण कर रहा था। विकास की मौत से परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बूढ़े माता – पिता का रो रो कर बुरा हाल है

Advertisements
Advertisement