उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के गिलौला कस्बे में किराये के मकान में रहने वाले युवक का शव उसी के कमरे में छत के कुंडे में रस्सी के फंदे के सहारे लटका मिला, गिलौला पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और मकान मालिक ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, सूचना पाकर मौके पर परिजन आ रहे हैं.
बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़नी निवासी पुत्ता उर्फ अली हुसैन (18) पुत्र हसन अली काफी समय से गिलौला कस्बे में ईदगाह मोहल्ला निवासी हबीब दर्जी के मकान में किराये पर रहता था, उसके परिजन देवरिया जिले में किसी ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं। पांच दिन पूर्व ही पुत्ता देवरिया से गिलौला आया था. सुबह काफी देर तक जब पुत्ता कमरे से नहीं निकला तो मकान मालिक ने आवाज दी.
जवाब न मिलने पर हबीब ने झांक कर देखा तो उसका शव कमरे की छत के कुंडे में रस्सी के फंदे के सहारे लटक रहा था, हबीब ने गिलौला पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाकर आसपास काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ भी एकत्र हो गई इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया.
थानाध्यक्ष जयहरि मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी.