मिर्जापुर: राष्ट्र नायक स्वाभिमान मंच के बैनर तले मिर्जापुर के बीएलजे ग्राउंड में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी और 2027 में समाजवादी पार्टी को चुनाव हराने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में चारों तरफ पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही। लोगों ने राणा तेरी अमर कहानी जय भवानी जय भवानी जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए सपाइयों को ललकारा और अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन से माफी की मांग की.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की सियासत के चलते समाजवादी पार्टी लगातार हिंदू नायकों का अपमान कर रही है, जिसका खामियाजा उन्हें अगले चुनाव में जरूर भुगतना होगा। कहा कि आज का यह कार्यक्रम हिंदू जनाक्रोश की अभिव्यक्ति है, कार्यक्रम की यह सफलता और आई हुई भीड़ दर्शा रही है कि अब लोग जाग चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया उपस्थित जन समुदाय में जोश भरते हुए कहा कि राणा सांगा न होते तो देश में हिंदुत्व न होता।लोग उन्हीं के वजह से हिंदू के रूप में बचे है। राणा सांगा सिर्फ राजपूत समाज के महापुरुष नहीं है बल्कि समस्त हिन्दू समाज के नायक है उनका अपमान देश का अपमान है। देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि अगर आज हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहें है तो उसका एकमात्र कारण यह कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और हम कानून व्यवस्था का सम्मान करते हैं नहीं तो सपा को उसकी अराजकता का इस प्रकार से जवाब दिया जाता कि लोग हमेशा याद रखते.
बूढ़ेनाथ मंदिर के महतं योगानंद गिरी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ क्षत्रियों के स्वाभिमान की नहीं है बल्कि सर्व समाज के हिंदुओं की है। इसलिए भारतीय नायकों के स्वाभिमान के लिए समस्त हिंदू समाज के लोगों को आगे आकर समाजवादी पार्टी की नफरत की मानसिकता और हिंदुओं को बांटने की कोशिश के खिलाफ खड़ा होना होगा। राणा सांगा का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत संजय सिंह गहरवार ने किया। कार्यक्रम का संचालन अमित श्रीनेत ने किया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक दिलीप सिंह गहरवार ने किया। इस मौके पर सभा को बीजेपी नेता राजेश सिंह, राष्ट्रवादी डॉक्टर जितेंद्र सिंह संजय, जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, जिला पंचायत सदस्य केके सिंह ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह ,स्वामीनाथ सिंह,सुजीत सिंह, प्रिंस सिंह, सुनील सिंह,गौरव उमर ,बृजेश विक्रम सिंह, गुड्डा सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह धवल ,राजीव कुमार सिंह, संतोष सिंह,देवव्रत सिंह, विवेक सिंह राजपूत, राजेश सिंह ,नीरज सिंह, ज्ञानचंद्र गुप्ता,राकेश बिंद,हेमंत सिंह पटेल, संजय दुबे,मुकेश उपाध्याय, संजय चन्द्र, विपुल सिंह, दीपा उमर ,पुलकित सिंह, कार्तिक सिंह, जयप्रकाश हरिजन आदि लोग उपस्थित थे.
राष्ट्रनायक स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंकने की कोशिश की परंतु पुतला पुलिस से छीन झपटी में जब हाथ से निकल गया तो पुलिस को चकमा देते हुए कहा कि राष्ट्र नायक स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने गौरव उमर और त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन का पोस्टर को जलाकर अपने कार्यक्रम को एक तरीके से सफल बनाया। यही नहीं विभिन्न ब्लॉकों से जुलूस की शक्ल में क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के लोग पहुंचे कार्यक्रम की सफलता से क्षत्रिय समुदाय के लोग गदगद नजर आए। इसके पहले आमघाट में भी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों ने सपा नेताओं का पुतला दहन करके अपने आक्रोश को प्रकट किया। कहा कि समाजवादी पार्टी महापुरुषों के अपमान से बाज आए नहीं तो इसका परिणाम भयंकर होगा.
कार्यक्रम में मंच से बार-बार जिला प्रशासन को चेतावनी देते रहे नेता
कार्यक्रम जब 1:00 बजे से आगे तक चलने लगा तो जिला प्रशासन के लोग मंच पर आकर आयोजकों को रोकने की कोशिश की तो आयोजकों ने कहा कि हम जिला प्रशासन के कारण नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमा और उनकी छवि का ख्याल करके शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम कर रहें है वरना समाजवादी पार्टी के अराजकता का ऐसे जवाब देते की लोग याद रखते.