अमेठी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने सड़क पर रखा शव, किया जाम

 

Advertisement

अमेठी में आज सुबह पेड़ से लटके युवक का समय मिलने के मामले से नाराज परिजन आक्रोशित हो गए।पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.जाम की सूचना मिलते ही पीपरपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने जिसके बाद सीओ मनोज मिश्रा मौके पर पहुँचे है और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है.

दरसअल ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव का जहां के रहने वाला 38 वर्षीय शिव प्रकाश कोरी पुत्र हेमई पास के गांव में स्थित भट्टे पर मुंशी का काम करता था।देर शाम शिव प्रकाश का कहीं लापता हो गया.परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला।आज सुबह पड़ोस के गांव में युवक का रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका शव मिला.शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और पुलिया को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए और शव को दुर्गापुर अमेठी मार्ग पर पूरे बरियारशाह गांव के पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

जाम की सूचना मिलने ही पपीपरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है.अमेठी सीओ मनोज मिश्रा भी मौके पर मौजूद हैं. परिजनों का आरोप है युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है.

Advertisements