विसर्जन के दौरान नदी में डूबे युवक का शव मिलाः दूसरे की तलाश जारी, रेस्क्यू के दौरान SDRF के जवान को सांप ने काटा

पाली: में शनिवार 6 सितम्बर की शाम को गणपति विसर्जन के दौरान नदी में गिरे 2 दोस्तों में से एक का शव सोमवार की सुबह मिल गया. वही दूसरे युवक की तलाश में SDRF नदी में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है.

Advertisement1


पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाई. इधर रेस्क्यू के दौरान SDRF के एक जवान को नदी में सांप ने काट लिया. जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया.

सोमवार सुबह घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बांडी नदी में नाकोड़ा मार्बल की तरफ नदी से होकर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास विजय सिंह पुत्र नाथू सिंह रावणा राजपूत की बॉडी मिली. जिसे मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है.  फिलहाल SDRF की टीम ललित सैन की तलाश में जुटी है. बता दे कि दोनों का नदी में बहते हुए एक वीडियो भी सामने आया था.

सोमवार को पाली के बांडी नदी में युवक की तलाश में गई SDRF की टीम में शामिल जवान रामकिशोर को सांप ने काट लिया. जिसे तुरंत उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसका उपचार शुरू किया। SP आदर्श सिंधु, ASP विपिन शर्मा भी बांगड़ हॉस्पिटल जवान से मिलने पहुंचे.

Advertisements
Advertisement